Breaking News
मुंबई. गौ तस्करी का मामला देश के ज्यादातर राज्यों में देखने को मिलता है, पर मुंबई जैसे चौबीसों घंटे चौकन्ने रहनेवाले शहर में यह होना मुंबई की कानून व्यवस्था और हिंदुत्व के नाम पर सत्ता में आई भाजपा-शिवसेना सरकार की कथनी और करनी पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है. बता दें कि यह मामला बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन की हद का है, जहाँ 6 गोवंश कत्ल के लिए ले जाते हुए पकड़े गए हैं. हिंदू रक्षक सेना के अध्यक्ष अमित पाठक ने हिम्मत दिखाते हुए न केवल अपने सहयोगियों संग गोवंश से भरे टेम्पो को पकड़वाया; बल्कि आरोपियों के खिलाफ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया है. अमित पाठक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वसई से एक टेम्पो में गोवंश भरकर बीकेसी के मोतीलाल नगर में कत्ल के इरादे से ले जाए जा रहे हैं. इस सूचना पर अमित पाठक ने अपने कुछ साथियों संग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के सहयोग से टेम्पो को पकड़ा और ड्राइवर सहित उसे पुलिस स्टेशन लाया. टेम्पो में 4 गाएं व 2 बछड़े ठूंसकर भरे पाए गए थे, जिनमें से एक बछड़ा दयनीय अवस्था में दम तोड़ चुका था. गो तस्करी के इस मामले की खबर मिलते ही कई अन्य समाजसेवी और गोरक्षा दल के युवा भी आधी रात को पुलिस स्टेशन पहुँच गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की.
रिपोर्टर