Breaking News
मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा में १३ अप्रैल को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सत्संग व आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा किया गया. शेरे-पंजाब के मनपा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे और घंटों तक बड़े भक्ति भाव से बाबा के दर्शन की प्रतीक्षा में बैठे दिखे. बाबा के दर्शन के लिए प्रतीक्षारत भक्तों में कई उद्योगपतियों, राजनीतिक हस्तियों व टीवी कलाकारों का भी समावेश रहा. अंततः हजारों लोगों की कई घंटों की प्रतीक्षा सफल हुई और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आते ही लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि महाराष्ट्र के भिवंडी में बागेश्वर बालाजी का मंदिर बनाया गया है और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के चलते उन्हें देरी हुई. साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने देरी से आने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पिछली बार मुरजी पटेल के कार्यक्रम में मैं देर से आया था, तो वे विधायक बन गए. इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम में देरी से आने की एवज में इसी मैदान में तीन दिवसीय कथा व दिव्य दरबार कार्यक्रम के आयोजन का आश्वासन विधायक मुरजी पटेल को दिया. बता दें कि जहाँ हजारों लोग मैदान के भीतर उपस्थित थे, वहीं मैदान के बाहर भी उतनी ही भीड़ सड़कों पर बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए खड़ी थी. इस आयोजन के बारे में मुरजी पटेल ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश में हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, इस काम में भारत का हर हिंदू उनके पीछे खड़ा है.
रिपोर्टर