Breaking News
मुंबई. सड़कों पर ट्रैफिक और बांग्लादेशी फेरीवालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है और पूरी मुंबई में फेरीवालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में अँधेरी पूर्व में स्टेशन से नजदीक की मुख्य सड़क नागरदास रोड पर पिछले कुछ दिनों से मनपा द्वारा फेरीवालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है और सडकों पर फेरी का कोई भी धंधा नहीं लगने दिया जा रहा है. दोपहर से लेकर रात ८ बजे तक मनपा की गाड़ियाँ नागरदास रोड पर खड़ी रहती हैं, ताकि कोई फेरीवाला अपना धंधा न लगा सके. हालाँकि इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा और पिछले कई दिनों से इस सड़क पर ट्रैफिक की समस्या न के बराबर दिखी, पर चूँकि मनपा की इस सख्ती से फेरीवालों की रोजी-रोटी पर काफी असर पड़ रहा था, इसलिए नागरदास रोड के कुछ फेरीवालों ने स्थानीय शिवसेना विधायक मुरजी पटेल से गुहार लगाई. फेरीवालों की स्थिति समझते हुए शिवसेना विधायक मुरजी पटेल उनकी समस्या सुनने स्वंय नागरदास रोड पर आए और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के फेरीवाले निर्भीक होकर फिर से अपना धंधा शुरू कर सकेंगे. शिवसेना विधायक के इस आश्वासन पर सभी फेरीवालों के चेहरे पर ख़ुशी आ गई. सभी फेरीवालों ने अपना पूरा विश्वास उन पर जताया और कहा कि काका ने आश्वासन दे दिया, तो हमें भी पूरा विश्वास है कि हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. वहीं नागरदास रोड के स्थानीय सामाजिक लोगों ने भी शिवसेना विधायक मुरजी पटेल के इस कदम की सराहना की और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि नागरदास रोड के फेरीवालों को न्याय मिलेगा और आने वाले पांच वर्षों तक वे बिना परेशानी के अपना धंधा कर सकेंगे.
रिपोर्टर