Breaking News
बुलढाणा. टाटा मोटर्स इंडिया की अधिकृत टीम द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार
पर पुलिस ने बुलढाणा, महाराष्ट्र में छापेमारी की। यह कार्यवाही श्री
विश्वास पनसाने, पुलिस अधीक्षक, मांडवा,
महाराष्ट्र के आदेश पर बीबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक
संदीप पाटिल की टीम द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान नकली टाटा डीईएफ यूरिया जब्त
किया गया। आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र होटल से 25 वर्षीय अरबाज नासिर खान और
समर्थ होटल से 25 वर्षीय माधव रमेश लकड़े के रूप में की गई है, जिन्हें नकली टाटा डीईएफ यूरिया मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने
एफआईआर संख्या 0042/2025 के तहत मामला दर्ज किया है और कॉपीराइट अधिनियम 1957 की
धारा 51, 63 के तहत आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की आगे की जाँच
कर रही है।
रिपोर्टर