Breaking News
मुंबई, संजय दुबे. एक तरफ देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्ष २०१९ में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा और विकास के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना कर देश में स्वदेशी गाय सहित गायों के संरक्षण, सुरक्षा और विकास को बल देने का प्रयास किया था; तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पिछली शिंदे-भाजपा सरकार ने भी भारत की संस्कृति और हिंदुत्व में गाय की महिमा का उल्लेख करते हुए बीते विधानसभा चुनाव से पहले गाय को राज्य माता घोषित कर दिया था. इसके बावजूद कई दुग्ध व्यवसायी गायों के जीवन को खतरे में डालकर केवल अपना व्यवसाय बढ़ाने की कोशिशों में लगे रहते हैं. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों मायानगरी मुंबई का है, जहाँ गायों के दूध के व्यवसायी अपना व्यापार तों कर रहे हैं, किन्तु गायों की सुरक्षा और उनके रहने की व्यवस्था को लेकर उदासीन और लापरवाह बने हुए हैं. जिसके चलते आए दिन गायों को किसी न किसी दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों अँधेरी पूर्व के निकोलस वाड़ी के समीप स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीयल एस्टेट के पास घटी. मंगलवार की रात उक्त जगह पर तिवारी चाय वाले के सामने स्थित बड़े नाले में एक गाय गिर पड़ी. आस पड़ोस के लोगों की उस पर नजर पड़ी, तो सभी ने मिलकर अपने स्तर पर गाय को निकालने का प्रयास किया, पर असफल रहे. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय महानगरपालिका के अधिकारियों और अग्निशमन दल को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँचे और बुलडोजर के जरिए आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत कर नाले में गिरी गाय को सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि इस स्थान पर नाला काफी बड़ा और खुला हुआ है. इसके सामने गाय व भैंसों का एक तबेला भी है, जहाँ काफी संख्या में गायों को रखकर उनके दूध का व्यवसाय किया जाता है. इन गायों के मालिक दूध का व्यवसाय कर अपनी कमाई तो कर रहे हैं. पर गायों के भरण-पोषण व उनकी देखभाल को लेकर उदासीन बने रहते हैं. अक्सर ये तबेला मालिक गायों का दूध निकालने के बाद सभी गायों को खुला सड़क पर छोड़ देते हैं. ये गाएँ कई बार सड़क पर पड़े गंदे कचरे, प्लास्टिक और विषैले आहार खाकर बीमार भी पड़ जाती हैं. कई बार ये सडकों के बीचों-बीच घंटों बैठ जाती हैं और सडक पर गाड़ियों की आवाजाही के चलते दुर्घटना का भी शिकार हो जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि पशु संरक्षण समिति गायों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे तबेले मालिकों के खिलाफ कार्यवाही कर इन गायों को अपने संरक्षण में ले और उनकी उचित देखभाल करे.
रिपोर्टर