Breaking News
कल्याण, हरीश चौरसिया. विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पुलिस ने कल्याण के कृषि उपज बाजार समिति क्षेत्र में जाल बिछाकर डोंबिवली से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय विनय हरिहरन अय्यर के रूप में हुई है, जो डोंबिवली पूर्व के राजाजी पथ का रहने वाला है। वहीं दूसरे का नाम २६ वर्षीय गणेश विनोद तिवारी है। गणेश भी डोंबिवली के खोनी गांव के म्हाडा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का निवासी है। दोनों ही आरोपी ओला - उबर कार ड्राइवर हैं. मार्केट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह गौड़ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कल्याण कृषि उत्पादन बाजार समिति क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल रोड पर दो लोग एक रिक्शा में पिस्तौल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक डुकले, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत अंधाले की टीम ने तुरंत कृषि उपज बाजार समिति क्षेत्र में जाल बिछाया. जैसे ही दोनों आरोपी फोर्टिस अस्पताल के पास पहुँचे, पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई. जाँच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से रिक्शा समेत कुल 2,30,000 रुपए की मालमत्ता जब्त की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
रिपोर्टर