Breaking News
वंचित
बहुजन आघाडी से चुनाव लड़ेंगे
एड.
संजीव कुमार कलकोरी
मुंबई. विनोद यादव. अँधेरी पूर्व विधानसभा में जहाँ अभी तक महायुति और महाविकास गठबंधन
ने अपने दिग्गज दावेदारों को भी प्रतीक्षारत रखा है और उम्मीदवारों की सूची जारी
नहीं की है, वहीं संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने अपनी पार्टी
वंचित बहुजन आघाडी की पहली सूची जारी कर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रकाश
आंबेडकर ने अपनी पांचवी लिस्ट में अँधेरी विधानसभा से एड. संजीव कुमार कलकोरी को
अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी
राजनीतिक गठबंधनों में चल रही उठापटक के बीच वंचित बहुजन आघाडी ने अपनी पांचवी सूची में अँधेरी पूर्व विधानसभा को स्थान देकर अँधेरी विधानसभा की राजनीति को
गर्मा दिया है. शिवसेना-भाजपा की महायुति जहाँ अब तक इस सीट से अपना उम्मीदवार
घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है, वहीं ५ महीने पहले ही
महाविकास आघाडी से बाहर हो चुके प्रकाश आंबेडकर ने इस सीट से पूर्व लोकसभा
प्रत्याशी एड. संजीव कुमार कलकोरी को अपनी पार्टी वंचित बहुजन आघाडी का उम्मीदवार
घोषित कर दिया है. यही वजह है कि इस सीट पर अब मुकाबला और रोचक हो गया है. बता दें
कि भाजपा नेता मुरजी पटेल व पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति
शर्मा की दावेदारी की वजह से अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट लगातार सुर्खियों में बनी
हुई है. भाजपा और शिवसेना में इस सीट के लिए अभी तक जैसी खींचतान दिखी है, उसे
देखते हुए अँधेरी पूर्व के वंचित वर्ग का झुकाव वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार
एडवोकेट संजीव कलकोरी की ओर बढ़ने की सम्भावना है. फिलहाल सूत्रों से यह खबर है कि
अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट भाजपा के खाते में जा रही है और मुरजी पटेल को
उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. इससे प्रदीप शर्मा के समर्थकों में शिवसेना के
प्रति रोष बढ़ना तय है, क्योंकि काफी दिनों से यह चर्चा थी कि प्रदीप
शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा को इस सीट के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन मिल चुका
है. अब जबकि सूत्र बता रहे हैं कि स्वीकृति शर्मा को महायुति का टिकट नहीं मिल रहा
है, तो इन सबके बीच वंचित बहुजन आघाड़ी ने युवा एडवोकेट संजीव
कलकोरी को अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर इस सीट पर चुनावी
मुकाबले को महायुति के लिए और मुश्किल बना दिया है.
रिपोर्टर