Breaking News
नई दिल्ली,
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर
पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने पटाखों बैन लगाने से जुड़ी
अधिसूचना जारी की है. दिल्ली में पटाखों के बनाने, स्टोरेज,
बिक्री
और फोड़ने पर 14 अक्टूबर से 1
जनवरी
तक के लिए बैन लगा दिया गया है. बता दें कि दीपावली के मौके पर हवा की गुणवत्ता
खराब न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह आदेश
जारी किया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में दिवाली के जश्न और भारत के उत्तरी
राज्यों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली NCR का AQI
गंभीर
होने की आशंका है. दरअसल, अक्टूबर से दिल्ली
की हवा खराब होने लगती है. इसके दो कारण हैं. पहला तो ये कि अक्टूबर से मौसम बदलने
लगता है, जिससे तापमान गिर जाता है और हवा
की गति पर भी असर पड़ता है. दूसरा इसी मौसम में दिल्ली के आसपास के राज्यों में
किसान पराली भी जलाना शुरू करते हैं. इससे प्रदूषण और बढ़ता है. दिवाली के मौके पर
पटाखे फोड़ने से हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. दिल्ली में सदर बाजार,
चाँदनी
चौक, कोटला, रोहिणी,
लक्ष्मी
नगर जैसे मार्केट मुख्य रूप से पटाखों के कारोबार के केंद्र हैं. हालाँकि,
पटाखों
के बैन से लोगों के रोजगार पर भी बुरा असर पड़ा है.
रिपोर्टर