Breaking News
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और
झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन दोनों राज्यों के अलावा 48
विधानसभा
सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भी
ऐलान हुआ है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा
सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145
सीटें
चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें
हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की
जरूरत होगी. चुनावी तारीखों की बात करें, तो महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20
नवंबर
को होंगे. वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. इस राज्य में 13
और
20 नवंबर को वोट डाले जाएँगे. इन दोनों
राज्यों के नतीजे एक साथ ही आएँगे. 23 नवंबर को
दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आएँगे. 13 नवंबर को
47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
होंगे. वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग 20
नवंबर
को होगी. इसके अलावा 2
लोकसभा
सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इनमें भी दो चरणों में उपचुनाव होना है. दो लोकसभा
सीटों की बात करें, तो केरल की वायनाड
सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग
होगी और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को
वोट डाले जाएँगे. झारखंड में दो
चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20
नवंबर को मतदान
होगा. वहीं इस राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ ही आएँगे. महाराष्ट्र
और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23
नवंबर
को ही आएँगे. महाराष्ट्र में 20
नवंबर
को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएँगे.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही
चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की आखिरी तारीख 29
अक्टूबर
है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,
'झारखंड
में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है,
जिसमें
से 1.29 करोड़ महिला और 1.31
करोड़
पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84
लाख
है. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.' झारखंड
चुनाव पर चुनाव आयोग ने कहा, 24 जिलों की 81
विधानसभा
सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से 44
सीटें
जनरल कैटेगरी की हैं, तो वहीं एससी के लिए 9 सीटें
आरक्षित हैं और एसटी कैटेगरी के
लिए 28 सीटें आरक्षित हैं. चुनाव की
घोषणा से चंद मिनट पहले महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली
बोनस की घोषणा की है. बीएमसी कर्मचारियों को 29 हजार
रुपये बोनस देने की घोषणा की गई है. यह पिछले साल से तीन हजार ज्यादा है.
किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं को भी बोनस मिलेगा.
रिपोर्टर